Rewa News : पुलिस की सख्ती से कफ सिरप एवं नशीली गोलियों के शौकीन हो रहे परेशान
ऋतुराज द्विवेदी,रीवा। रीवा। प्रदेश ही नहीं पूरे देश में विंध्य सहित रीवा का नाम कोरेक्स सिटी (corex city) के रूप में मशहूर हो चुका है। पूरे विंध्य क्षेत्र में खासकर युवाओं में मेडिकल नशे का चलन कुछ इस तरह बढ़ चुका है कि युवा पीढ़ी कफ सिरप का इस्तेमाल लंबे समय से नशे के रूप में कर रहें है। वहीं दर्द निवारक गोलियों का भी इस्तेमाल युवा पीढ़ियां द्वारा धड़ल्ले से किया जा रहा है। जिसके चलते आपराधिक प्रवृत्तियों के लोग उत्तर प्रदेश एवं अन्य राज्यों से नशीली कफ सिरप एवं गोलियों को मंगाकर अवैध कारोबार में लिप्त हैं और मोटी कमाई कर रहे हैं।
कई बार पुलिस ने इस अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के प्रयास किए गये किंतु पुलिस इस अवैध कारोबार पर पूरी तरह से लगाम लगाने में कभी कामयाब नहीं हो पाई। इसके विपरीत कभी-कभी पुलिस कर्मियों पर ही इस अवैध कारोबार पर संरक्षण देने के आरोप समय-समय पर लगाते रहे है। किंतु पिछले कुछ दिनों से एवं प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के प्रयासों का असर दिखने लगा है जिनके द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की मीटिंग कर उनसे इस अवैध कारोबार पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे।
पुलिस द्वारा भी पिछले 15 दिनों में लगभग कई हजार शीशी कफ सिरप (Rewa Corex Syrup) एवं लगभग एक दर्जन से अधिक इस कारोबार में लिप्त तस्करों को दबोचा भी गया है। जिसका असर अब नशीली कफ सिरप के दामों में बेतहाशा वृद्धि के रूप में नजर आ रहा है। नाम न छापने की शर्त में कोरेक्स के शौकीन युवकों द्वारा बताया गया कि को कोरेक्स 15 दिन पहले 200 रुपए में एक शीशी मिल जाती थी। वही कोरेक्स वर्तमान समय में ₹400 प्रति शीशी मिल रही है। मतलब साफ है कि इस अवैध कारोबार में लिप्त तस्करों पर पुलिस की सख्ती का कोई खास असर नहीं दिख रहा है अभी भी धड़ल्ले से हर जगह कोरेक्स आसानी से दुगने दामों पर बिक रही है जिससे इस नशे के शौकीनों को अपना नशा पूरा करने के लिए ज्यादा रकम खर्च करनी पड़ रही है।