Rewa News : सेल्समैन से ओवर ब्रिज पर 3 लाख की लूट के मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार, कर्मचारी ही निकला मास्टरमाइंड

 
dfdf

सिविल लाइंस थाना अंतर्गत रेलवे ओव्हर ब्रिज में गत दिवस सेल्समैन से चाकू की नोक पर लूट करने में शामिल पांच आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट में इस्तेमाल की गई बाइक भी जब्त कर ली है। इसके अलावा चाकू, डण्डा और 1 लाख 90 हजार रूपए भी पुलिस ने जब्त किया है।

क्या है मामला
बताया गया है कि निजी कंपनी में काम करने वाला सेल्समैन अमन मिश्रा कैश कलेक्ट कर चोरहटा से रीवा की तरफ आ रहा था। जैसे ही वह रेलवे ओव्हर ब्रिज के समीप पहुंचा पीछे से बाइक में सवार होकर आए तीन युवकों ने सेल्समैन की बाइक के सामने अपनी बाइक खड़ी कर दी। आरोपियों ने अपने पास मौजूद चाकू की नोक पर सेल्समैन के पास मौजूद 3 लाख 15 हजार रूपए लूट लिए। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों की पतासाजी शुरू की।

ये हैं आरोपी
लूट में शामिल जिन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है उसमें अमन दाहिया पुरानी कोठार, जुनैल मंसूरी ढेकहा, मो. अलताफ मंसूरी मैदानी, अनिल पटेल मैदानी और मिथलेश मिश्रा करमई सेमरिया शामिल है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने लूटे गए 3 लाख 15 हजार रूपयों में से 1 लाख 90 हजार जब्त कर लिया है।

कैसे पकड़ में आए आरोपी
पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला कि निजी मोबाइल कंपनी में कार्यरत एक कर्मचारी भी लूट में शामिल है। इसी कड़ी में पुलिस को पता चला कि आरोपी इंदौर भाग रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों का पीछा कर उन्हें पकड़ लिया।

Related Topics

Latest News