Rewa News : खुटेही मोहल्ले में फॉर्च्यूनर सवार को बदमाशों ने सरेराह मारी गोली, इलाके में मचा हड़कंप ; मौके पर पहुँची पुलिस

 
vbvb

ऋतुराज द्विवेदी,रीवा। एक बार फिर बीच शहर अमहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत खुटेही मोहल्ले में युवक को सरेराह गोली मार दी गई है। युवक के हाथ में गोली लगी है जिसे गंभीर अवस्था में उपचार के लिए रीवा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची  घटनाक्रम की जांच कर रही है।

फिलहाल किसी भी प्रकार की कोई जानकारी अबतक पुलिस को नहीं दी है। बताया गया है कि घायल युवक केके कार बाजार स्टेडियम के समीप का संचालक है जो दुकान से अपने घर की ओर फोरव्हीलर से जा रहा था इसी दौरान उसे गोली मारी गई है। जिसे उपचार के लिए रीवा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार जारी है।

फिलहाल घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक स्टेडियम के समीप संचालित केके कार बाजार के संचालक कबीर हुसैन निवासी पंचमठा अपने फोरव्हीलर वाहन से रात्रि तकरीबन 10:00 बजे घर की ओर जा रहे थे इसी दौरान कुछ अज्ञात लोग आए और उनपर फायरिंग कर दी जिससे गोली उनके हाथ में जा लगी। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए हैं घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए रीवा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार जारी है वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में लग गई है बताया गया है कि यह पूरा घटनाक्रम खुटेही स्थित संस्कार रेस्टोरेंट के समीप हुआ हैं।

Related Topics

Latest News