Rewa News : टीबी वार्ड के समीप चल रहा था जुआ, पुलिस ने दबिश देकर 5 लोगों को मौके पर पकड़ा

 
xcbb

दीपावली पर्व नजदीक आते ही जुआ के शौकीन भी सक्रिय हो गए है। जहां भी जगह मिल रही है, ताश के पत्तों के साथ हार-जीत की बाजी लगाने लगते है। अमहिया पुलिस ने मेडिकल कैम्पस में टीबी वार्ड के समीप दबिश देकर पांच जुआडियों को पकड़ा। इनसे 33 सौ रुपए की नकदी बरामद की गई है। थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर यहां दबिश दी गई।

मौके से जाहिद खान पिता दारा खान 43 वर्ष निवासी बिछिया तकिया बोल छड़ी मस्जिद के पास थाना बिछिया, धनपत रजक पिता स्व. छंगे रजक 65 वर्ष निवासी झलवार थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी हाल एसजीएमएच, मोहम्मद समीर पिता स्वं अब्दुल हफीज खान 42 वर्ष निवासी घोघर तकिया थाना सिटी कोतवाली, बुद्धसेन साकेत पिता स्व. मल्लू साकेत 52 वर्ष निवासी परिया थाना रायपुर करचुलियान एवं मोहम्मद अजीज मंसूरी पिता स्व. मोहम्मद सकुर मंसूरी 52 वर्ष निवासी तरहटी थाना सिटी कोतवाली को पकड़ा गया, जिनके विरूद्ध 13 जुआ एक्ट के अन्तर्गत कार्रवाई की गई।

Related Topics

Latest News