Rewa News : गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर जिले में निकलेगी विशाल तिरंगा बाइक रैली

 
fdgg

शहीदों के सम्मान में युवा शक्ति मैदान में।

रीवा। अमर शहीदों की याद में जिले के युवाओं ने गणतंत्र दिवस के पावन पर्व को यादगार बनाए जाने का निर्णय लिया। जिले के युवाओं ने शहीदों की याद में युवा शक्ति मैदान में उद्घोष का नारा लगाते हुए विशाल बाइक रैली गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर 26 जनवरी को निकाले जाने की तैयारी की है। बताया गया है कि उक्त रैली टीआरएस कॉलेज के बगल एनसीसी ग्राउंड से सुबह 8 बजे प्रारंभ होगी जो एसएफ ग्राउंड में समाप्त होगी।

रैली के आयोजक ऋतुराज द्विवेदी रज्जु, सूरज सिंह सोमवंशी, शिखर तिवारी बॉबी, अतुल सिंह सोमवंशी, बाला लंकेश,महताब खान, दानिस खान,आशु खान, रोहन मिश्रा, शिवांशु गौतम, रुद्र मिश्रा, आकाश गौतम, अंकित चौबे, लकी गुप्ता, शिवांशु, निशांत, आशुतोष, युवराज,

तरुण ,आयन, आयुष,चौबे जी, मदनी, अभिनव ,राम, बेटू, सिद्धू,सूरज, आकाश, सोहेल, अभिषेक, शब्बीर, बृजेश, ऋषभ, सिवान, शुभम, देवांश, साहिल, अमन, अंशु, पारो, मनजीत, देव,दीपेश, क्रिषु, प्रशांत, ज्ञानेंद्र, आयुष,विनय, नीतीश, जयदीप, रविंद्र,अनिकेत,निहाल सहित युवा देश प्रेमियों ने की है। रैली में नवयुवकों के साथ, सामाजिक कार्यकर्ता तथा शहर के गणमान्य नागरिक शामिल होंगे जो बाइक रैली को हरी झण्डी दिखाएंगे।

Related Topics

Latest News