Rewa News : ट्रांसपोर्ट नगर सहित अन्य स्थानों से हटाया गया अवैध अतिक्रमण

 
dgg

रीवा। पूरे शहर में अतिक्रमण एक विकराल समस्या के रूप में सामने आ रहा है। अतिक्रमणकारियों द्वारा जहां भी खाली जमीन देखते हैं वहां पर टापरा बनाकर चाय-नाश्ते एवं ढाबे की आड़ में शराब एवं कोरेक्स जैसे नशीली कफ सिरप का अवैध कारोबार करते हैं। जिसकी वजह से इन टपरे एवं ढाबे नुमा स्थान में सुबह से ही नशेड़ियों का जमघट लगना शुरू हो जाता है जो देर रात तक जारी रहता है।

fdhgh

इन स्थानों में अक्सर विवाद की स्थित निर्मित होती है जिसकी वजह से सभ्रांत परिवार के लोगों का निकलना मुश्किल हो जाता है। कुछ इसी तरह के मामले को हमारे न्यूज़ पोर्टल रीवा न्यूज़ मीडिया में यातायात नगर में स्थित तागाजा मोटर के सामने वाली सड़क में बाई ओर अतिक्रमण कर कई वर्षों से अवैध कारोबार किया जा रहा था। इस आशय की खबर हमने प्रमुखता से चलाई थी जिसके परिणाम स्वरूप नगर निगम का अतिक्रमण विरोधी दस्ता आज दोपहर बाद दलबल के साथ यातायात नगर पहुंचा और अवैध रूप से अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए टपरे नुमा दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया।

sfdgg

इस अतिक्रमण विरोधी कार्यवाही में प्रमुख रूप से कार्यपालन यंत्री एस एल दहायक, SDO संतोष पाण्डेय,रमेश सिंह अतिक्रमण प्रभारी रावेंद्र शुक्ला,सुखेंद्र चतुर्वेदी,केसव पटेल,ज्ञानेंद्र द्विवेदी सहयोगी कर्मचारी दिनेश सिंह, सूर्यकुमार तिवारी,प्रदीप पटेल,राज वर्मा,अभिषेक मिश्रा अन्य नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता के समस्त कर्मचारी मौजूद रहें।

dhh

Related Topics

Latest News