Rewa News : भू अर्जन शाखा का लिपिक रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

 
JGJHJ

जमीन का मुआवजा दिलाने के एवज में मांगी थी रिश्वत

ऋतुराज द्विवेदी,रीवा। आज दोपहर लगभग 11:30 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में उस समय अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया जब लोकायुक्त पुलिस द्वारा भू अर्जन शाखा के लिपिक को एक हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित सुनील कुमार पांडे पिता श्याम सुंदर पांडे ग्राम पोस्ट जोरौट थाना व तहसील मनगवां जिला रीवा म.प्र. की जमीन का मुआवजा अवार्ड राशि 2,62,997 रुपए के भुगतान का मामला 25 सितंबर 2024 से लंबित था।

TRYHH

उक्त भुगतान के एवज में भू अर्जन शाखा में पदस्थ लीपिक सहायक ग्रेड 3 द्वारा भुगतान के एवज में फरियादी सुनील कुमार पांडे से ₹1500 पहले ले लिया गया था और ₹1000 की और मांग की जा रही थी। जिसकी शिकायत फरियादी द्वारा लोकायुक्त कार्यालय में की गई। शिकायत की तस्दीक सही पाए जाने पर आज लोकायुक्त पुलिस के एक दल द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में एक हजार की रिश्वत लेते रहेंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

FGHFHG

Related Topics

Latest News