Rewa News : महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष ने संजय गाँधी अस्पताल में मौत बाटने का लगाया आरोप, गलत इंजेक्शन से गई 5 प्रसूताओं की याददाश्त

रीवा के संजय गांधी हॉस्पिटल में डिलीवरी के बाद पांच महिलाओं की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। जिनमें दो प्रसूता महिलाओं की हालत अभी भी नाजुक है। सभी का शुक्रवार को ऑपरेशन हुआ, शनिवार सुबह वे बेसुध हो गईं।
इस मामले को लेकर अब कांग्रेस हमलावर हो गई है। कांग्रेस ने पूछा है कि क्या यही स्वास्थ्य की गारंटी सरकार लोगों को दे रही है।
महिला कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष कविता पांडे ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य के मुद्दे पर पूरी तरह से फेल हो चुकी है। जहां एक और गर्भवती माता और प्रसुताओं की देखभाल के दावे किए जाते हैं। वहीं, अब गर्भवती महिलाएं और प्रसूता माताएं शासकीय अस्पतालों में अव्यवस्था की शिकार हो रही हैं। जो अस्पताल आने से पहले तो ठीक रहती हैं, लेकिन बाद में उन्हें ऐसा एक्सपायरी इंजेक्शन दे दिया जाता है कि उनकी याददाश्त तक प्रभावित हो जाती है। अस्पताल जहां से लोगों को जिंदगी मिलती है, लेकिन रीवा के अस्पताल में मौत बांटी जा रही है।
क्या है पूरा मामला?
शुक्रवार शाम से देर रात तक रीवा के गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में 5 महिलाओं की डिलीवरी हुई थी। ऑपरेशन के कुछ देर बाद सभी की तबीयत बिगड़ने लगी। सभी अचेत हो गईं और 2 महिलाओं की हालत नाजुक बनी हुई है।
परिजन बोले- सोचकर आए थे कि अच्छा इलाज मिलेगा
पन्ना से पत्नी को लेकर आए शाहिद अली ने कहा कि ऑपरेशन के पहले सभी महिलाओं की हालत बिल्कुल ठीक थी। लेकिन ऑपरेशन में भारी लापरवाही बरती गई है। हम तो रीवा यह सोचकर आए थे कि यहां पर अच्छा इलाज मिलेगा। यह नहीं मालूम था कि जान पर बन आएगी, नहीं तो कहीं और ले जाते। पत्नी बच्चे किसी को पहचान पा रही है। कुछ बोल भी नहीं रही है। गलत दवाइयों के इस्तेमाल ने 5 महिलाओं को लाचार कर दिया है।
'डॉक्टरों ने गलती मानी, लेकिन पत्नी कैसे ठीक होगी'
एक प्रसूता के पति अंबुज गुप्ता ने बताया कि मैंने 27 तारीख को पत्नी लक्ष्मी गुप्ता को भर्ती करवाया था। तब वह अच्छे से बातें कर रही थी। डिलीवरी का पेन जरूर था, लेकिन ऐसी कोई गंभीर बात नहीं थी। ऑपरेशन हुआ तो उसे बॉटल और इंजेक्शन दिए गए। दवाई देने के कुछ समय बाद हालत ऐसी हो गई कि याददाश्त खो गई। बाद में पता चला कि जितनी महिलाओं का ऑपरेशन हुआ है, सब में यह समस्या देखने को मिल रही है। अगर उसे कुछ हो गया तो हमारे बच्चे का क्या होगा। डॉक्टरों ने गलती तो मान ली, लेकिन मेरी पत्नी को ठीक कौन करेगा।
महिलाओं की हालत देख डॉक्टर भी परेशान
अस्पताल सुपरिंटेंडेंट डॉ. राहुल मिश्रा ने बताया कि ऐसा लग रहा है कि व्यूपी बेकेनिक रिस्थैटिक इंजेक्शन की वजह से ये सब हुआ है। इस इंजेक्शन के इस्तेमाल को फिलहाल रोक दिया गया है। उन्होंने कहा कि दवाई के रिएक्शन की वजह से हालत बिगड़ी है और उन्हें जल्दी ठीक करने की कोशिश की जा रही है।