Rewa News : माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के वार्षिकोत्सव प्रतिभा-2023 का रंगारंग आगाज, रंगोली, कोलाज में छात्रों ने दिखाई रचनात्मकता

 
image

IMAGE

REWA NEWS : माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विवि में सोमवार से चार दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘प्रतिभा-2023’ का आगाज हुआ। अकादमिक प्रभारी सूर्यप्रकाश ने निर्णायक मंडल के साथ माखनलाल चतुर्वेदी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

रंगोली प्रतिभागी टीम

003

IMAGE

IMAGE

विवि के वार्षिकोत्सव में पहले दिन रंगोली, वेबसाइट डिजाइन, कोलाज मेकिंग, पावर प्वाइंट मेकिंग व पोस्टर प्रतियोगिता हुई। इसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साह से हिस्सा लिया। अकादमिक प्रभारी सूर्यप्रकाश ने कहा, छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व के विकास की दिशा में यह कार्यक्रम बेहद अहम है।

IMAGE

इसमें प्रतिभाग ही तय करता है कि आप अपने सर्वांगीण विकास के लिए सजग हैं और भविष्य में भी अपने मूल पेशे के साथ रचनात्मक गतिविधियों में आपकी रुचि बनी रहेगी, इसलिए प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र-छात्राएं हमारी नजरों में विजेता हैं। सच्चे मन से प्रयास ही आपकी जीत है।

IMAGE

ये रहे निर्णायक

उन्होंने कहा कि रचनात्मकता के साथ तकनीकी दक्षता, सभी छात्र-छात्राओं को समान व आधुनिक अवसरों से जोड़ने व विविध आयामों को सामने लाने की विश्वविद्यालय की गौरवशाली परम्परा है। डॉ अतुल पाण्डेय, डॉ संदीप पाण्डेय, डॉ नलिनी दुबे, रीता त्रिपाठी, सुषमा पांडेय, वर्षा गुप्ता, ऋषि जैन ने बतौर निर्णायक प्रतिभागियों को अंक दिए।

IMAGE

पोस्टर मेकिंग कंपटीशन थीम 'स्मार्ट सिटी' जज निर्णायक ऋषि जैन और वर्षा गुप्ता वर्षा गुप्ता, सहसंयोजक जयप्रकाश पटेल.

002

001

Related Topics

Latest News