Rewa News : राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग ने कलेक्टर को थमाया नोटिस, छात्र से गन्दगी साफ़ करने पर 10 दिन में कार्यवाही करने के दिए निर्देश

 
swedgdg

रीवा में 5 साल के बीमार बच्चे ने क्लासरूम में टॉयलेट-लेट्रीन कर ली। क्लास ले रही टीचर ने बच्चे को बुरी तरह डांटा। वह और आया उसे खींचकर बाथरूम में ले गईं। वहां बच्चे की पेंट उतरवाकर उसी से टॉयलेट-लेट्रीन साफ कराया। करीब चार घंटे बिना पेंट खड़ा रखा। कड़कड़ाती ठंड में खड़ा बच्चा कांपता और सुबकता रहा।

ryh

घटना शहर के बोदा बाग में किंडर गार्डन ज्योति स्कूल में 18 जनवरी की है। परेशान घर वालों ने जिला शिक्षा अधिकारी और कलेक्टर से मामले की शिकायत की है। कलेक्टर ने जांच की बात कही है।

मीडिया में खबरें प्रकाशित होने के बाद गुरुवार को राष्ट्रीय बाल सरंक्षण अधिकार आयोग ने संज्ञान लिया। कलेक्टर को नोटिस जारी कर 10 दिन में जांच पूरी कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

Related Topics

Latest News