Rewa News : युवाओं के भविष्य की चिंता को लेकर 20 जून को डिप्टी सीएम के घर का घेराव करेगी NSUI
Jun 19, 2024, 11:54 IST
REWA NEWS : छात्र संगठन एनएसयूआई 20 जून को डिप्टी सीएम के घर का घेराव करने वाली है। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष ने बताया कि व्यापम घोटाला, आरक्षक भर्ती, पटवारी परीक्षा, नर्सिंग परीक्षा और अब नीट परीक्षा में हुई धांधली को लेकर एनएसयूआई युवाओं के भविष्य की चिंता करते हुए डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल के घर का घेराव करेगी।
एनएसयूआई जिला अध्यक्ष पंकज उपाध्याय ने कहा कि छात्र लगातार परेशान हैं। परीक्षा में हुई धांधली से लाखों स्टूडेंट्स का भविष्य संकट में है। रीवा के दो नर्सिंग कालेजों की मान्यता ख़त्म कर दी गई है। अब नर्सिंग छात्र न्याय की मांग कर रहे हैं। छात्र-छात्राओं के भविष्य को बचाने और उनके हक की लड़ाई लड़ने के लिए हम 20 जून को सरकार को जगाने का काम करेंगे।