Rewa News : कॉलेज की खत्म मान्यता को लेकर नर्सिंग छात्राओं ने कमिश्नर कार्यालय का किया घेराव
Mar 1, 2024, 12:25 IST
Rewa News : नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने आज रीवा संभाग कमिश्नर कार्यालय का घेराव किया। नर्सिंग कॉलेज की मान्यता खत्म होने की सूचना मिलने के बाद से नर्सिंग कालेज की छात्राएं परेशान हैं और अपने भविष्य को लेकर चिंतित भी हैं। हाइकोर्ट में सौंपी गई सीबीआई की रिपोर्ट ने शासकीय नर्सिंग कॉलेज के छात्राओं की चिंता बढ़ा दी है।
दरअसल हाई कोर्ट ने प्रदेश के सभी नर्सिंग कॉलेज की जांच के निर्देश सीबीआई को दिए थे। सीबीआई ने सभी नर्सिंग कॉलेज की जांच के बाद जांच प्रतिवेदन हाई कोर्ट को सौंपा। छात्राओं ने बुधवार को मेडिकल कॉलेज के डीन कार्यालय का घेराव किया था और आज रीवा संभाग कमिश्नर गोपाल चंद्र डाड के कार्यालय का घेराव किया। छात्राओं का कहना है कि नर्सिंग कॉलेज की मान्यता रद्द होने से दो सौ से अधिक छात्राओं का भविष्य अब संकट में है। वही जिम्मेदार पूरी तरह से मौन बने हुए हैं।