Rewa News : दिनदहाड़े वृद्ध से लाखों की ठगी, पुलिसकुर्मी बनकर आए अज्ञात बाइक सवार युवकों ने वारदात को दिया अंजाम

 
dfghh

रीवा। शहर में सक्रिय शातिर बदमाशों की मंडली पुलिसकर्मियों से दो कदम आगे चल रही है। आज रक्षाबंधन के दिन बाजार में अच्छी खासी चहल-पहल देखने को मिली हालांकि इस महत्वपूर्ण त्यौहार के मद्देनजर किसी भी चौराहे एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों के आसपास कोई पुलिसकर्मी नजर नहीं आया जिसका फायदा उठाते हुए शातिर बदमाशों ने आज देखते ही देखते भीड़भाड़ वाले स्थान पर स्कूटी में सवार अधेड़ को पुलिसकर्मी बनकर झांसा दिया और उन्हें उनके गले से सोने की चेन और अंगूठी उतारकर डिग्गी में रखने की सलाह दी।

जिनकी बातों में फंसकर वृद्ध ने अपने गले की चैन एवं अंगूठी उतरी इसी बीच शातिर बदमाशों ने कागज में अंगूठी एवं चैन लपेटने के बहाने उनसे जेवर लिए और पुड़िया बनाकर वृद्ध के हाथ में थमा दी। वृद्ध ने उक्त पुड़िया अपनी गाड़ी की डिग्गी में रखी और दूध लेकर जब घर पहुंचे और डिग्गी खोलकर पुड़िया खोली तो उनके होश उड़ गए। पुड़िया में जेवर की जगह पत्थर के छोटे-छोटे टुकड़े मिले इसके बाद वृद्ध ने सिविल लाइन थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस द्वारा पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर तहकीकात की जा रही है।

Related Topics

Latest News