Rewa News : कबाड़ी मोहल्ले का सिर्फ नाम बदला, तस्वीर नहीं, शहर की सुंदरता पर लग रहा ग्रहण
शहर के कबाड़ी मोहल्ले का सिर्फ नाम बदला है। इस मोहल्ले को कुछ लोग अब गंगा नगर कहते हैं। लेकिन यहां की तस्वीर आज भी नहीं बदली है। इस मोहल्ले की तस्वीर को संवारने के लिए दीवार की सीमा रेखा बनाई गई थी। लेकिन इसके बाद • भी कोई सीमा नहीं दिखती। ढेकहा की ओर से आते समय बीहर उन्नत सेतु पार करते ही कबाड़ी मोहल्ला शुरु हो जाता है।
सड़क पर पूरी गृहस्थी
कबाड़ी मोहल्ले में रहने वाले लोगों की पूरी गृहस्थी सडक़ पर दिखती है। यहीं पर बर्तन धोए जाते हैं। यहीं कपड़े सुखाए जाते हैं। यहीं पर बकरी आदि बांधी जाती है। यहीं पर घर- गृहस्थी का अन्य काम भी होता है।
ईको पार्क से जुड़ा क्षेत्र
ईको पार्क जैसी खूबसूरत जगह यही पर है। इस क्षेत्र को देखते प्रतिलोग सैकड़ो लोग जाते हैं। इस दृश्य को मोबाइल में कैद करने सेल्फी का दौर चलता है। लेकिन कुछ कदमों की दूरी पर ही कबाड़ी मोहल्ला का जो दृश्य दिखता है, वह सौन्दर्यता पर ग्रहण लगा रहा है।
दुकानें भी सज गईं
सडक पर दुकानें भी सज गई हैं। यहीं पर मीट-मटन और अंडा की दुकानें खुल गई हैं। जिससे लोगों की भीड़ एकत्रित रहती है। यहां सड़क पर दुकानें लगने और स्थानीय लोगों की मौजूदगी के चलते जाम की स्थिति भी निर्मित होती है। कई बार यहां दिन भर में जाम की वजह से लोग परेशान होते हैं।