Rewa News : कोठी कम्पाउण्ड से फूल व्यापारियों को हटाने के आदेश

 
cfvcvc
50 से अधिक दुकानदार होंगे प्रभावित, ननि तैयार कर रहा कार्ययोजना

Rewa News : कोठी कंपाउण्ड मनकामेश्वर मंदिर से लेकर सांई मंदिर तक दुकान लगाने वाले फूल व्यवसाइयों को हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नगर निगम के इस कवायद से 50 से अधिक व्यापारियों की रोजी रोटी। पर संकट खडा हो सकता है। बताया गया है कि मनकामेश्वर मंदिर के विस्तार और भक्तों की बढ़ती संख्या के चलते सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा। नगर निगम के सूत्रों ने बताया कि स्टेच्यू चौक से अग्रसेन चौराहे तक कि सडक़ चौड़ी की जाएगी, जिसके लिए फूल और नारियल आदि की दुकानें हटा दी जाएगी।

नगर निगम ने इस संबंध में कार्ययोजना तैयार कर ली है। जिससे सांई मंदिर और मनकामेश्वर मंदिर आने वाले भक्तों के लिए आने जाने में दिक्कतें न हो। इस कवायद में अभी यह तय नहीं हुआ है कि फूल, अगरबत्ती, नारियल के व्यापारियों को दुकानें बना कर दी जाएगी अथवा उन्हें दूसरे स्थान पर ठिकाना दिया जाएगा।

गौरतलब है कि गुरूवार को साई मंदिर और सोमवार को मनकामेश्वर मंदिर में भक्तों की भीड़ रहती है और उन्हें पूजा के लिए आवश्यक सामग्री मंदिर के आसपास मिल जाती है। प्रशासन की इस कार्रवाई का फूल और पूजन सामग्री विक्रेताओं ने विरोध किया है। इनकी मांग है कि उन्हें उचित स्थान पर व्यापार करने की व्यवस्था की जाय।

Related Topics

Latest News