Rewa News : रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव को लेकर बनाई गई पार्किंग व्यवस्था, सिरमौर चौराहे से कालेज चौक नो व्हीकल जोन

रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव को लेकर प्रशासन द्वारा पार्किंग की अलग-अलग व्यवस्थाएं बनाई गई है। बुधवार को ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर यातायात पुलिस लगाई गई है जिसमें सभी से सहयोग की अपील की गई है। ट्रैफिक को डायवर्ट करते हुए यह ध्यान रखा गया है कि किसी को कोई परेशानी न हो।
आज इस तरह रहेंगी व्यवस्थाएं
• नया बस स्टैण्ड से शहर आने वाली बसे सिरमौर चौक फ्लाईओवर से ईटौरा तरफ डाइवर्ट रहेगी। सतना की ओर से आने वाली सवारी बसे बाइपास से इटौरा होकर नए बस स्टैण्ड जा सकेंगी।
• पुराने बस स्टैण्ड से डभौरा सिरमौर की ओर जाने वाली सवारी बसें गुप्ता पेट्रोल पंप से लाडली लक्ष्मी रोड से स्टेडियम तिराहा वापस उसी रूट पर डाइवर्ट रहेंगी।
• आमजन जिन्हें नए बस स्टैण्ड एवं इटौरा बोदाबाग तरफ से शहर तरफ जाना है वे फ्लाइओवर के उपर से कालेज चौक की ओर जा सकेंगे परंतु सिरमौर चौक के नीचे से वाहन/कार का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा एवं वापसी मार्ग में उक्त रूट का उपयोग कर सकेंगे। व्हीआईपी आगमन के दौरान चोरहटा हवाई पट्टी से कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम तक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
• इसी प्रकार व्हीआईपी के किला भ्रमण के दौरान जय स्तम्भ, बड़ी पुल, मछरिया गेट एवं किले से वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
• व्हीव्हीआईपी पार्किंग सिरमौर चौक के पास दोनों ओर कर सकेंगे।
• डेलीगेट्स हेतु कालेज चौक में ड्राप एंड गो की व्यवस्था रहेगी। कालेज चौक से शटल वाहन कार्यक्रम स्थल तक जा सकेंगे एवं उनके वाहन टीआरएस कालेज एनसीसी ग्राउंड मॉडल साइंस कॉलेज में पार्क हो सकेंगे।
• शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों के वाहनो की पार्किंग अटल पार्क के पीछे सड़क पर रहेगी।
• सिरमौर चौराहे से कालेज चौक नो व्हीकल जोन रहेगा।