Rewa News : रीवा से महाकुंभ जाने वाले यात्री फटाफट पढ़ ले ये काम की खबर,मनगवां से रूट डायवर्ट

रीवा। प्रयागराज में चले रहे महाकुंभ में मौनी अमावस्या 29 जनवरी और बसंत पंचमी 3 फरवरी को होने वाली भीड़ को देखते हुए रविवार की रात 8 बजे से प्रशासकीय एवं चिकित्सकीय वाहनों के अतिरिक्त सभी प्रकार के वाहनों का संचरण प्रतिबंधित कर दिया गया है। यह व्यवस्था 5 फरवरी की रात 8 बजे तक अथवा भीड़ समाप्ति तक के लिए महाकुंभ क्षेत्र में लागू रहेगी। इसका व्यापक असर रीवा जिले के यातायात व्यवस्था पर दिख रहा है। लखनऊ और वाराणसी के रूट बदल दिए गए है।
मनगवां से रूट डायवर्ट
वाराणसी और लखनऊ आने-जाने वालों के लिए प्रयागराज गए बिना पहुंचने का रूट डायवर्ट किया गया है। रीवा के मनगवां थाना से हनुमना -लालगंज होते हुए मिर्जापुर से औराई होकर वाराणसी भेजा जा रहा है। जबकि रीवा से नारीबारी से बाएं मोडकर शंकरगढ़, मऊ, कर्बी, बांदा से चिल्ला पुल पार कर बिंदकी- चौडगरा-फतेहपुर, असनीपुल पार कर लालगंज, रायबरेली से लखनऊ भेजा रहा है।
रीवा की ओर से जाने वाले वाहन यहां तक जाएंगे
रीवा की ओर से जाने वाले वाहनों के लिए नवप्रयागम पार्किंग पूर्वी, पश्चिमी एवं विस्तार में की गई है। इसके अलावा एग्रीकल्चनर इंस्टीट्यूट पार्किंग यमुना पट्टी, महेबा पूरब और पश्चिम पार्किंग तथा मीरपुर कछार पार्किंग में वाहनों को पार्क कराया जाएगा। इसके बाद पार्किंग स्थल से पैदल ओल्ड रीवा मार्ग व न्यू रीवा मार्ग होकर अरैल बांध से मेला क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे।