Rewa News : अवैध हथियारों के तस्करी के मामले में तीसरे आरोपी को पुलिस ने दबोचा, रीवा इंदौर के बाद सतना से भी जुड़ गए तस्करी के तार

 
fgh

रीवा में अवैध हथियारों की सप्लाई के तार अब सतना से भी जुड़ गए हैं। इस मामले से जुड़े 2 तस्कर कुछ ही समय पहले गिरफ्तार हुए थे। वहीं अब एक और आरोपी को देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया है। सीएसपी रितु उपाध्याय ने बताया कि रीवा पुलिस इन दिनों नशा और अवैध हथियारों को लेकर सख्त है। पुलिस की विशेष टीम लगातार नशे के कारोबारियों और हथियारों के शौकीन लोगों को पकड़कर उन्हें जेल में डाल रही है। पिछले कुछ समय से रीवा में अवैध हथियारों का इस्तेमाल बढ़ गया था।

उन्होंने कहा कि खासकर युवाओं में अवैध हथियारों के साथ सेल्फी लेना और रील बनाना आम हो गया था। इसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए अवैध हथियारों की रोकथाम के प्रयास शुरू किए और एक-एक कड़ी जोड़ उन तस्करों तक पहुंची, जो रीवा में अवैध हथियार सप्लाई करते थे।

सुराग मिलने पर दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार, अहम सुराग मिलने के बाद दो आरोपी आकाश गौतम और अंशु को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से अवैध हथियार बरामद हुए। ये आरोपी इंदौर से हथियार लाते थे। इनके बताए अनुसार सतना से भी एक आरोपी वीरेश पांडेय को पकड़ा है, जिसके पास से एक जिंदा कारतूस और एक देसी कट्टा बरामद हुआ है। पुलिस इंदौर सहित सतना के कुछ और तस्करों की खोज में लगी हुई है, जो अवैध हथियार के कारोबार से जुड़े हैं। अभी चार लोगों के नाम और निकल कर आए हैं, जो सतना के रहने वाले हैं।

Related Topics

Latest News