Rewa News : पुलिस विभाग के आरक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश, संजय गांधी अस्पताल में भर्ती
रीवा में पुलिस विभाग के आरक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। जिसे गंभीर अवस्था में संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अस्पताल के आईसीयू वार्ड में उसका इलाज किया जा रहा है। आरक्षक को वेंटीलेटर में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। आरक्षक का नाम उदित कृष्णा बैस बताया गया है।
जानकारी के मुताबिक पुलिसकर्मी बीडीएस में ड्राइवर के पद पर पदस्थ है। जिसने अज्ञात कारण से घर के भीतर सुसाइड अटेम्प्ट किया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिन्होंने अस्पताल में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। मौके पर एसपी विवेक सिंह, एडिशनल एसपी अनिल सोनकर और सीएसपी रितु उपाध्याय पहुंची।
एसपी विवेक सिंह ने बताया कि एक आरक्षक जो हमारे यहां बीडीएस टीम में ड्राइवर है। उसने अपने घर के भीतर फांसी लगाकर सुसाइड करने की कोशिश की। जिस वक्त उसने सुसाइड अटेम्प्ट किया। उस समय परिवार के लोग भी घर में मौजूद थे। बच्चे ने फांसी पर लटक रहे पिता को देख लिया। जिसे जीवित अवस्था में फांसी के फंदे से उतारकर अस्पताल लाया गया। फिलहाल इलाज चल रहा है। हालत अभी स्थिर बताई जा रही है। आरक्षक ने यह कदम क्यों उठाया इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।