Rewa News : धौचट के सूनसान इलाके से पुलिस ने 810 शीशी नशीली कफ सिरप की बरामद
May 21, 2024, 10:58 IST
रीवा के चोरहटा थाना अंतर्गत ग्राम धौचट के सूनसान इलाके से पुलिस ने 810 शीशी नशीली कफ सिरप बरामद की है। चोरहटा थाना प्रभारी शृंगेश राजपूत ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस धौचट नहर के पास पहुंची। पुलिस को देख आरोपी स्कूटी लेकर भागने लगा। अचानक पुलिस को करीब आता देख आरोपी स्कूटी में चाभी लगी छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई स्कूटी क्र. MP17 ZB 7207 को जब्त कर लिया। आसपास के इलाके में जब सर्चिंग की गई तो कागज की पेटियों में बड़ी मात्रा में आनरेक्स टीएम नशीली कफ सिरफ बरामद हुई। एक शीशी की कीमत 170 रुपए और 810 शीशी की कीमत 1,37,700 रुपए है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 8,21,22,25,25A एनडीपीएस एक्ट और 5/13 ड्रम्स कंट्रोल के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है। जहां आरोपी की तलाश की जा रही है।