Rewa News : निजी अस्पतालों में हो रही मौतों पर गरमाई सियासत, कमलेश्वर पटेल का डिप्टी सीएम पर तीखा वार

रीवा। मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था की बिगड़ती हालत को लेकर एक बार फिर सियासत गरमा गई है। रीवा जिले में लगातार सामने आ रही निजी अस्पतालों में इलाज के दौरान हो रही संदिग्ध मौतों के मामलों पर अब कांग्रेस ने प्रदेश सरकार को घेरा है। पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक कमलेश्वर पटेल ने डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री पर सीधा निशाना साधा है।
कमलेश्वर पटेल ने कहा कि,
"प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह वेंटिलेटर पर है। मंत्री के खुद के गृह जिले में मौत का खेल चल रहा है, लेकिन सरकार आंखें मूंदे बैठी है।"
निजी अस्पतालों में लापरवाही का आरोप
कमलेश्वर पटेल का यह बयान रीवा के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत के बाद सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में परिजन अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते नजर आ रहे हैं और अस्पताल के बाहर भारी भीड़ देखी जा सकती है।
पटेल ने सरकार से पूछा,
"जब मंत्री के ही जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं दम तोड़ रही हैं, तो प्रदेश का क्या हाल होगा? क्या आम जनता की जान इतनी सस्ती हो गई है?"
स्वास्थ्य मंत्री पर सीधा हमला
पटेल ने कहा कि डिप्टी सीएम स्वास्थ्य मंत्री भी हैं, फिर भी उनके जिले में लगातार मौतें हो रही हैं और कोई कार्रवाई नहीं की जा रही।
उन्होंने मांग की कि मामले की उच्चस्तरीय जांच हो और दोषी अस्पतालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।