Rewa News : शिवम स्वीट में बिना अनुमति संचालित होते मिला रेस्टोरेंट, संचालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज

 
HNJNM

रीवा। खाद्य पदार्थों में मिलावट की शिकायतों के बाद जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को कई स्थानों पर नमूने लिए गए है। इस दौरान उर्रहट मोहल्ले के मुख्य मार्ग पर संचालित शिवम स्वीट का निरीक्षण करने टीम पहुंची। जहां पर मिठाई की दुकान के साथ ही रेस्टोरेट भी संचालित होते पाया गया। इस रेस्टोरेंट का कोई लाइसेंस नहीं मिला। जिसके चलते दुकान के संचालक अनिल गुप्ता के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है।

प्रतिष्ठान के खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांच के लिए रसगुल्ला एवं दही का नमूना लिया गया है। इसी मार्ग में आगे स्थित गोप स्वीट्स का निरीक्षण किया गया। जहां पर जांच के लिए मावा, कलाकंद एवं नमकीन के नमूने लिए गए। इसके पहले इटौरा स्थित किसान डेयरी की जांच की गई जहां पर जांच के लिए गुलाब जामुन एवं सोन पपड़ी के नमूने लिए गए। कार्रवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीश दुबे एवं साबिर अली उपस्थित रहे।

Related Topics

Latest News