Rewa News : नियम विरुद्ध तरीके से बहुमंजिला भवन बनाने का समदड़िया बिल्डर पर आरोप

 
afdsdf

RTI एक्टिविस्ट बीके माला ने लगाए कई गंभीर आरोप

रीवा। पिछले 10 वर्षों से रीवा में शासकीय जमीन के बंदरबाट का जो सिलसिला शुरू हुआ वह अभी भी नहीं रुक रहा है। नामी गिरामी बिल्डर द्वारा शहर के निजी आराजी की जमीनों के कागजातो में हेरफेर कर नियम कानून को धाता बताते हुए बहुमंजिला इमारतों का निर्माण किया जा रहा है। गौरतलब है कि पिछले 10 वर्षों से शहर के विभिन्न स्थानों पर स्थित शासकीय जमीनों को कौड़ी के भाव समदड़िया बिल्डर को दे दिया गया जिनके द्वारा उक्त सभी जमीनों में बहुमंजिला व्यावसायिक इमारते बनाकर अकुत धन अर्जित किया गया। किंतु रीवा के बेरोजगार युवकों को कोई फायदा नहीं हुआ।

जबकि स्थानीय जनप्रतिनिधि इन्हीं बहुमंजिला इमारतों को रीवा के विकास की कड़ी से जोड़कर अपनी पीठ थप थपाकर वाह-वाही लूटने का प्रयास समय-समय पर करते रहते हैं। आरटीआई एक्टिविस्ट एडवोकेट बीके माला द्वारा समदड़िया बिल्डर पर मानस भवन के आगे अमहिया नाले के बगल में स्थित निजी आराजी पर बनाए जा रहे व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स में नियम विरुद्ध तरीके से निर्माण कराए जाने का आरोप लगाया है।

Related Topics

Latest News