Rewa News : निर्मल सिटी के पास तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, हवा में उछलकर गिरने से मौके पर ही मौत

 
fdgg

रीवा में बुधवार रात को एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी, कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि स्कूटी सवार हवा में उछलकर उछलने सड़क से जा टकराया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी कार चालक को पकड़ लिया है, पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार, रीवा के नेहरू नगर निवासी बृजेंद्र मिश्रा (55) बुधवार रात को स्कूटी पर सवार हाेकर बाजार से अपने घर जा रहे थे। इस दौरान रात करीब 11 बजे चोरहटा के निर्मल सिटी के पास एक तेज रफ्तार कार ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि बृजेंद्र मिश्रा हवा में उछलकर उछलने सड़क से जा टकराए, उसकी मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद कार भी डिवाइडर से टकरा गई।

घटना का CCTV आया सामने
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, इसके बाद पुलिस ने तत्काल बृजेंद्र मिश्रा को अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने कार चालक को पकड़ लिया। पूरी घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है। जिसमें कार स्कूटी को टक्कर मारती हुई नजर आ रही है।

चोरहटा TI आशीष मिश्रा ने बताया-
कार को जब्त कर लिया गया है, कार कौन चला रहा था इसके संबंध में अभी विवेचना की जा रही है।

Related Topics

Latest News