Rewa News : नईगढ़ी में हकरिया सरपंच से सीसी जारी करने के एवज 20 हजार की रिश्वत लेने वाले सचिव और उपयंत्री पकड़ाए

 
FGYYFG

रीवा की लोकायुक्त टीम नईगढ़ी से रिश्वतखोरी के मामले में दो आरोपियों को पकड़ कर रीवा ले आई है। जहां लोकायुक्त कार्यालय में दोनों से पूछताछ जारी है। निरीक्षक जियाउल हक ने बताया कि फरियादी तरुण पिता निर्भय प्रसाद शुक्ला (38) निवासी ग्राम हकरिया की शिकायत पर कार्रवाई की गई। जहां आरोपी भोला प्रसाद पटेल (उपयंत्री ग्राम पंचायत हकरिया जनपद पंचायत नईगढ़ी) और टीकम प्रसाद पाण्डेय सचिव ग्राम पंचायत हकरिया (जनपद पंचायत नईगढ़ी) को 20,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। आरोपी तहसील कार्यालय नईगढ़ी के सामने रिश्वत ले रहे थे।

ट्रेपकर्ता अधिकारी ने बताया कि आरोपी टीकम प्रसाद पांडे और भोला प्रसाद पटेल ने सरपंच तरुण शुक्ला से ग्राम पंचायत में कराए गए काम की सीसी जारी करने के एवज में 20 हजार की रिश्वत मांग रहे थे। जिसका सत्यापन लोकायुक्त संभाग रीवा के प्रभारी पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार द्वारा कराया गया।

शिकायत सत्यापन के दौरान आरोपियों द्वारा शिकायतकर्ता से 20 हजार रुपए मांगना सही पाया गया। जहां टीम गठित कर दोनों आरोपियों को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप किया गया। अब रीवा में प्रमेंद्र कुमार (उप पुलिस अधीक्षक), निरीक्षक जिया उल हक सहित 12 सदस्यीय टीम द्वारा लोकायुक्त कार्यालय में कार्रवाई की जा रही है।

Related Topics

Latest News