Rewa News : शिक्षा विभाग में हैरान कर देने वाला मामला : तबादले से बचाने के लिए एक ही स्कूल के 11 शिक्षकों को ब्रेन ट्यूमर का बता दिया मरीज, कलेक्टर ने जांच कर कार्यवाही के दिए निर्देश

 
fgfg

रीवा में शिक्षा विभाग से जुड़ा हुआ एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां अतिशेष शिक्षकों की सूची तैयार करने में बड़े स्तर पर मनमानी सामने आई है। आरोप हैं कि सूची में कुछ शिक्षकों को तबादले से बचाने के लिए मनगढ़ंत कारण गढ़ दिए हैं। जो हैरान कर देने वाले हैं। हद तो तब हो गई जब एक ही स्कूल के 11 शिक्षकों को ब्रेन ट्यूमर का मरीज बता दिया गया।

पूरा मामला सामने आया तो कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद अब गंभीर बीमारी वाले मरीजों की मेडिकल जांच कराई जाएगी। जानकारी के मुताबिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों की कमी से जूझ रहे स्कूलों में रिक्त पदों की पूर्ति के लिए अतिशेष शिक्षकों की पोस्टिंग कराने के निर्देश जारी किए गए हैं। जिसके लिए 28 अगस्त को विशेष काउंसलिंग भी आयोजित की जानी है।

अतिशेष शिक्षकों की सूची में व्यापक स्तर पर मनमानी के मामले सामने आए हैं। जिससे पूरी प्रक्रिया पर सवाल खड़े होने लगे हैं। आरोप हैं कि विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी यानी बीओ कार्यालय के बाबुओं द्वारा शिक्षकों को बचाने के लिए गंभीर बीमारी के कारण गढ़ दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक गंभीर बीमारी से पीड़ित शिक्षकों को अतिशेष की सूची में शामिल नहीं किया जाता। इसलिए पूरा मामला संदेह से घिर गया है। बदराव स्कूल के 11 शिक्षकों को ब्रेन ट्यूमर का मरीज बताकर अतिशेष सूची से बाहर रखा गया है। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि मामले में जांच के निर्देश दे दिए गए हैं। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा। उस पर कार्रवाई की जाएगी।

Related Topics

Latest News