Rewa News : ... तो इस वजह से आरोपियों ने किया था छात्रा के साथ गैंगरेप, होश उड़ाने वाला हुआ खुलासा

 
bdfgg

दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस अधीक्षक ने पूरे घटना का किया खुलासा

रीवा। अतरैला थाना क्षेत्र अंतर्गत मोबाइल दुकान से लौट रही कॉलेजी छात्रा से बीते दिन गैंगरेप की घटना सामने आने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरी घटना का सोमवार को खुलासा कर दिया है। आरोपी छात्रा से बदला लेने की नियत से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिए थे। सोमवार को कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने पूरी घटना का खुलासा किया।

बताया गया कि प्रारंभिक जांच में पता लगा कि पकड़े गए आरोपी का कुछ दिन पहले युवती से सड़क पर वाद विवाद हुआ था। बताया गया कि आरोपी बाइक से जा रहा था, जहां पैदल जा रही युवती के  ऊपर कीचड़ का छीटा पड़ गया था, जिसके बाद छात्रा ने युवक को जमकर बुरा भला कहा और इसी बात को लेकर उसने युवती से बदला लेने की नियत से रविवार की दोपहर अपने साथी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। मामले की शिकायत पीडि़ता ने रविवार को अतरैला पुलिस से की थी। अतरैला थाना में महिला पुलिस अधिकारी की पदस्थापना नहीं होने से पीडि़ता को महिला थाना लाया गया, जहां दुष्कर्म का मामला पंजीबद्ध कर उसका मेडिकल परीक्षण करवाया गया।

विदित हो कि घटना रविवार की दोपहर करीब दो बजे के आसपास सामने आई थी। युवती अतरैला बाजार से मोबाइल बनवाकर अपने गांव जा रही थी जैसे ही वह गंज मोड़ के आगे पहुची तभी उसके पीछे से एक लड़का आया और जबरन खीच कर झाड़ी  की तरफ ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान उसका एक साथी भी मौजूद था जिसने भी युवती से बलात्कार किया। फिलहासल पुलिस ने मामले में आरोपी किशन लाल कोल पिता मनसुख लाल कोल व संतलाल कोल को हिरासत में लेकर पूरी घटना का खुलासा कर दिया है।

बकरी चरा रही दादी ने दी थी सूचना
दुष्कर्म पीडि़ता युवती ने घटना के बाद पास ही बकरी चरा रही अपनी दादी को पूरे मामले की जानकारी दी जिसके बाद परिवार के अन्य लोगों ने युवती को थाना ले जाकर पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद पीडि़ता की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल अतरैला, जनेह व पनवार तीन थानों की टीम गठित कर  संदेहियों को उठाकर पूंछताछ की गई, जिसमे उन्होने दुष्कर्म करना स्वीकर किया । पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर पूंछताछ कर मामले की विवेचना कर रही है। आरोपियों को पकडऩे में मुख्यरूप से अतरैला उपनिरीक्षक अभिषेक खरे, जनेह थाना प्रभारी कन्हैया लाल बघेल, पनवार थाना प्रभारी प्रवीण उपाध्याय सहित पुलिस टीम की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

Related Topics

Latest News