Rewa News : इटौरा बायपास के पास तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूली वाहन को मारी जोरदार टक्कर : एक दर्जन से अधिक बच्चे सुरक्षित, घायल चालक संजय गांधी अस्पताल में भर्ती

 
dgv

रीवा शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत इटौरा बायपास के पास शनिवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूली वाहन को जोरदार टक्कर मार दी।

जानकारी के मुताबिक स्कूल वैन के भीतर एक दर्जन से अधिक छोटे-छोटे स्कूल के बच्चे बैठे हुए थे। गनीमत रही कि सड़क दुर्घटना के बाद भी सभी बच्चे सुरक्षित हैं। लेकिन टक्कर इतनी जोरदार थी कि टक्कर लगने से स्कूल वैन मौके पर ही पलट गई।

फिलहाल सभी छात्र-छात्राओं को मामूली चोटे आई हैं। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। जहां से बच्चो को स्कूल छोड़ दिया गया है। जबकि दुर्घटना में घायल हुए चालक को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Related Topics

Latest News