Rewa News : TRS कालेज में पढ़ने वाले छात्र को आधा दर्जन की संख्या में आए बदमाशों ने पीटा, दहशत फैलाने किया हवाई फायर
रीवा के TRS कालेज में पढ़ने वाले एक छात्र को आज शाम आधा दर्जन की संख्या में आए बदमाशों ने पीट दिया। इस दौरान हवाई फायर भी किया गया। घटना सोमवार की है। छात्रा आकृति टॉकीज के पास चाय पीने गया था। जहां पर पहुंचे आधा दर्जन बदमाशों ने उसे घेर लिया और जमकर पिटाई कर दी। छात्र किसी तरह खुद को उनके चंगुल से छुड़ाकर थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले को लेकर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
छात्रा आयुष पाठक ने बताया कि मैं रीवा के TRS कॉलेज में फर्स्ट ईयर का छात्र हूं। मैं रात में चाय पीने गया था। तभी बाइक से आए शुभम परौहा, रवि पांडेय और एसके, प्यारे सहित आधा दर्जन युवकों ने मुझे घेर लिया। मुझसे रुपए मांगने लगे। जब मैंने रुपए देने से मना कर दिया और वहां से भागने लगा तो मुझे पकड़कर मेरे साथ मारपीट की।
दहशत फैलाने के इरादे से हवा में फायर किया। मैं किसी तरह जान बचाकर वहां से भागा। फिर थाने पहुंच शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित युवक ने बताया कि कई दिनों से मुझे रूपयों के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है। एडिशनल एसपी विवेक लाल ने बताया कि 5-6 की संख्या में बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। अलग-अलग टीम बनाकर रवाना कर दी गई हैं। हम जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे।