Rewa News : सोशल मीडिया में छात्रा की विवादित रील पर मचा बवाल, ABVP ने कराई शिकायत दर्ज, बैकफुट में पहुंची छात्रा ने मांगी माफी

रीवा। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय की एक एमबीए छात्रा की सोशल मीडिया में अपलोड रील से बवाल खड़ा हो गया। हिंदू संगठनों के विरोध के बीच सोमवार को पुलिस ने छात्रा के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। उधर, इस छात्रा ने माफी मांगते हुए पोस्ट को डिलीट भी कर दिया है। सोशल साइट में इस छात्रा के तीन वीडियो सामने आए हैं। ऐसा दिख रहा है कि ये वीडियो विश्वविद्यालय परिसर में ही बनाए गए हैं। छात्रा ड्रेस में है और गले पर विश्वविद्यालय का आई कार्ड भी लटक रहा है। बताते हैं कि विश्वविद्यालय प्रबंधन ने भी इस मामले को संज्ञान में लेते हुए छात्रा को हिदायत दी है।
वीडियो में क्या है ऐसा
1. पहले वीडियो में 'ख्वाजा के गुलामों से उलझना छोड़ दे... फेंक देंगे काटकर'... बज रहा है। इसमें यह छात्रा गले पर हाथ रखकर एक्टिंग कर रही है।
2. दूसरे वीडियो में एआईएमआईएम नेता अकबरुद्दीन ओवैसी का महाराष्ट्र चुनाव के दौरान का विवादित भाषण है, जिसमें 15 मिनट वाली बात पर छात्रा ने रील बनाई है।
3. तीसरा वीडियो 'हुस्न ए जन्नत को फिर जब समेट गया'.. गीत पर वीडियो बनाया गया है। यह वीडियो परीक्षा हॉल के बाहर का प्रतीत हो रहा है।
पुलिस ने लिया संज्ञान
यह मामला सामने आते ही पुलिस ने संज्ञान में लिया है। विश्वविद्यालय पुलिस ने विद्यार्थी परिषद के लव कुमार पांडेय की शिकायत पर बीएनएस की धारा 1967(1) (क) (ख), 353 (1) (ग) एवं 353(2) का अपराध कायम किया गया है।
विश्वविद्यालय में किया प्रदर्शन
इस विवादित रील को लेकर छात्र संगठन आक्रोशित है। रविवार को यह रील सामने आते ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विश्वविद्यालय थाना में शिकायत दर्ज कराई। सोमवार को छात्र संगठन ने विश्वविद्यालय में भी प्रदर्शन किया। छात्र संगठन के लोगों ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से जहर उगलने का जो कृत्य किया गया है उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
आरोपी छात्रा ने मांगी माफी
किसी भी धर्म के लोगों को इस वीडियो से ठेस पहुंची हो तो मैं उसके लिए माफी मांगती हूं। मेरा किसी को ठेस पहुंचाने का उद्देश्य नहीं था। गाना ट्रेंड हो रहा था, तो मैने भी बना लिया, आगे इस तरह की रील कभी नहीं बनाऊंगी। इसको भी मैं हटा दी हूँ।