Rewa News : आईफोन का शौक पूरा करने किशोर ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम, डुप्लीकेट चाबी बनवाकर पहचान वाले के घर में लाखों के जेवर चुराए

 
cgg

रीवा में एक किशोर ने आईफोन खरीदने के लिए चोरी की। पुलिस की पूछताछ में निकाल कर सामने आया कि किशोर लंबे समय से आईफोन खरीदना चाह रहा था। लेकिन उसके पास पर्याप्त पैसे ना होने की वजह से वह इसे नहीं खरीद पा रहा था। ऐसे में अपना शौक पूरा करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद उसने दो-दो आईफोन खरीदें। पुलिस ने शुक्रवार को पूरे मामले का खुलासा किया है।

बिछिया थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय ने बताया कि 26 नवंबर को सुरेश चन्द्र तिवारी(47) ने चोरी की शिकायत दर्ज करवाई थी। जहां मकान का ताला खोलकर मकान के अंदर घुसकर अज्ञात बदमाश ने दीवान के अन्दर रखे सोने, चांदी के गहने और कैश पार कर दिया था। चोरी की सूचना पर थाना बिछिया में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 514/24 धारा 331(4),305(a) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इसके बाद पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए घटना में वैज्ञानिक साक्ष्य का संकलन कराया गया। घटनास्थल का निरीक्षण साइबर सेल और फोरेंसिक एक्सपर्ट से कराया गया। इस दौरान पुलिस टीम ने गोपाल नगर निवासी एक 17 वर्षीय किशोर से संदेह के आधार पर पूछताछ की। पता चला था कि किशोर का फरियादी के घर में लगातार आना-जाना था।

ऐसे की चोरी
जिसकी गतिविधियां संदिग्ध लगने पर उसे अभिरक्षा में लेकर घटना के बारे में बारीकी से पूछताछ की गई। जहां किशोर ने चोरी करना स्वीकार कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि घर में आते-जाते उसने ताले की एक चाबी ले जाकर उसकी डुप्लीकेट चाबी बनवा ली। वह जैकेट में चैन लगवाने गया था, इस दौरान बड़ी ही शातिर तरीके से उसने यह काम भी कर लिया। इसके बाद उसने पूरी वारदात को अंजाम दिया। चोरी के गहनों को बेचने पर उसे जो पैसे मिले उससे उसने दो आईफोन खरीदें।

आरोपी ने एक सोने की चैन अपने पास रखकर बाकी सोने-चांदी के जेवरात को कृष्णा नगर निवासी अनुज सोनी को बेच दिए। जिसके बाद आरोपी अनुज सोनी ना को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई तो उसने जुर्म करना स्वीकार किया कि उसने चोरी के जेवर खरीदे थे।

आरोपी और किशोर की निशादेही पर घटना में चोरी गए सोने, चांदी के जेवरात और नगदी बरामद कर आरोपी और किशोर को मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया है।

Related Topics

Latest News