Rewa News : रानी तालाब में मेला घुमाने के बहाने किशोरी से दुष्कर्म की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार

 
fgg

रीवा में किशोरी को मेला घुमाने के बहाने लेकर आए युवक ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। उसके इरादों को भांपकर किशोरी ने शोर मचाया, इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। मामले में शुक्रवार को एफआईआर दर्ज की गई।

4 फरवरी को आरोपी मनीष कुशवाहा पिता बैजनाथ कुशवाहा (19 वर्ष) निवासी करहिया थाना चोरहटा किशोरी को लेकर मेला घुमाने के लिए किला लेकर आया था। यहां से वह उसको रानी तालाब पार्क में ले गया, जहां उसके साथ बुरी नीयत से अश्लील हरकत करने लगा। उसके इरादों को भांपकर पीड़िता ने वहां से जाने का प्रयास किया तो आरोपी ने उसे रोकने की कोशिश भी की।

लेकिन पीड़िता ने शोर मचा दिया, जिसे सुनकर स्थानीय लोग पहुंच गए। पकड़े जाने के डर से आरोपी मौके से फरार हो गया। पीड़िता ने घर पहुंचकर परिजनों को जानकारी दी, जो उसे लेकर थाने पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को घेराबंदी करके पुलिस ने पकड़ लिया। उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद राठौर ने बताया कि आरोपी किशोरी का परिचित था और वह उसे मेला घुमाने लाया था। जहां उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उस आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

Related Topics

Latest News