Rewa News : नष्टिगवां गांव में किशोर का शव मिलने से मचा हड़कंप, परिजन ने जताई हत्या की आशंका
रीवा के जवा थाना अंतर्गत मंगलवार को एक किशोर का शव उसके घर से कुछ ही दूरी पर मिला है। मामला रीवा के नष्टिगवां गांव का है। परिजन ने हत्या की आशंका जताई है। उनका आरोप है कि आदित्य गुप्ता पिता रामबाबू गुप्ता को गला दबाकर जान से मार दिया गया है। परिजनों ने संदेहियों के नाम पुलिस को बताए हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है। मृतक का परिवार मूल रूप से सतना जिले के मझिगवा गांव का रहने वाला है। कुछ महीनों से मकान बना कर नष्टिगवां में रह रहे हैं। नष्टिगवां गांव में किशोर अपनी मां के साथ रहता था।
सूचना मिलते ही रीवा एसपी विवेक सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि परिवार वालों के बयान लिए जा रहे हैं। कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। हत्या का मामला दर्ज किया गया है। हम जल्द ही आरोपी की पहचान कर लेंगे।