Rewa News: महिला को बार-बार आ रहे थे चक्कर, डबल चैंबर पेसमेकर लगाकर चिकित्सकों ने बचाई जान

 
Rewa News: महिला को बार-बार आ रहे थे चक्कर, डबल चैंबर पेसमेकर लगाकर चिकित्सकों ने बचाई जान

REWA NEWS : श्यामशाह मेडिकल कॉलेज (Shyamshah Medical College) के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल (Super Specialty Hospital) के चिकित्सकों ने सिंगरौली की एक महिला को नया जीवन दिया है। 26 वर्षीय गर्भवती महिला (26 year old pregnant woman) को बार-बार चक्कर और बेहोशी आ रही थी। चिकित्सकों ने समाधान के लिए पेसमेकर लगाया है।

महिला को सिंगरौली (Singrauli) से सुपर स्पेशलिटी अस्पताल (Super Specialty Hospital) के लिए रेफर किया गया था। अस्पताल के हृदय रोग विभाग में डॉ. एसके त्रिपाठी (Dr. SK Tripathi) ने देखा तो मालूम हुआ कि मरीज की यह हालत बार-बार कम्पलीट हार्ट ब्लाक (complete heart block) के कारण हो रही है।

प्रदेश में ऐसे केस रेयर

पूरे विंध्य क्षेत्र और प्रदेश में ऐसे एक-दो केस ही हुए हैं। डबल चैंबर पेसमेकर (double chamber pacemaker) लगाना बहुत ही जटिल था। टीम वर्क और प्रापर प्लानिंग के कारण डॉ. एसके त्रिपाठी ने डबल चैंबर पेसमेकर सफलतापूर्वक इंप्लांट किया। पूरे प्रोसिजर की सफलता में कैथलैब टेक्नीशियन जयनारायण मिश्रा, सुधांशु तिवारी, नर्सिंग स्टाफ, इन्द्रभान माझी और निश्चेतना टीम (Cathlab Technicians Jainarayan Mishra, Sudhanshu Tiwari, Nursing Staff, Indrabhan Majhi and Anesthesia Team) का अहम योगदान रहा। अधीक्षक डॉ. अक्षय श्रीवास्तव (Superintendent Dr. Akshay Srivastava) ने बताया कि कार्डियोलॉजी विभाग (Department of Cardiology) द्वारा अब तक 1500 से अधिक ह्मदय रोग का उपचार किया जा चुका है। इसमें एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी एवं पेसमेकर ईम्प्लांट (Angiography, Angioplasty and Pacemaker Implant) शामिल हैं। महिला के परिजनों ने चिकित्सकों द्वारा किए गए सफलता पूर्वक प्रोसीजर पर धन्यवाद भी दिया है।

दुर्लभ मामला: कम उम्र में गर्भवती महिला का ब्लाक हुआ हार्ट

डॉ. एसके त्रिपाठी ने मरीज की समस्या को देखते हुए डबल चैंबर पेसमेकर लगाने का निर्णय लिया। यह केस अपने आप में बहुत ही दुर्लभ था, जिसमें इतनी कम उम्र में किसी गर्भवती महिला को पूरी तरह से हार्ट ब्लाक हुआ हो।

Related Topics

Latest News