Rewa News: दिनदहाड़े घर में चोरी की वारदात

जिले में चोरियों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। बेखौफ चोरों की गैंग दिनदहाड़े ही वारदात को अंजाम दे रही है। घर में घुसकर चोर अंदर रखे जेवर व नकद रुपए पार किए हैं। सिलसिलेवार तरीके से घटनाओं को अंजाम देकर चोरों ने पुलिस की नींद उड़ा दी है।
समान थाने के पोखरी टोला निवासी दीप्ति दुबे के घर का दिन में चोरों ने ताला चटका दिया। दोपहर करीब बारह बजे वह घर में ताला बंद कर किसी काम से चली गईं थीं। उनके सूने घर में चोरों ने नजर पड़ गई। बेखौफ चोरों ने घर का ताला तोड़ दिया। सूने घर से दस हजार रुपए नकद सहित सोने व चांदी के जेवर पार कर इिए। पीड़िता जब वापस लौटकर आई तो उनके घर का ताला टूटा हुआ था और उनका सारा सामान गायब था।
उन्होंने शिकायत थाने में दर्ज कराई है जिस पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। घटना में स्थानीय बदमाशों का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है लेकिन चोरी के आरोपियों का कोई पता नहीं चल पाया है।