Rewa News : विंध्या हॉस्पिटल की स्टाफ नर्स की अस्पताल में ही मौत पर मचा हंगामा, मृतका के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप

 
dgg

रीवा में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई स्टाफ नर्स की मौत के मामले में शुक्रवार को परिजनों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने हत्या की आशंका जताई है। उन्होंने एक लड़की से विवाद और धमकी दिए जाने की बात भी पुलिस को बताई। साथ ही कार्रवाई की मांग की। नर्स की मां और पिता के मुताबिक, शव से उन्हें नाक की कील, कान के आभूषण गायब और उसके कपड़े फटे हुए मिले। मोबाइल और बाकी सामान भी नहीं मिला।

पिता समय लाल ने बताया, मुस्कान साकेत विंध्या हॉस्पिटल में नर्स के तौर पर काम करती थी। वह सुबह अस्पताल जाने के लिए घर से निकली लेकिन अस्पताल से फोन आया कि आपके बेटी की हालत गंभीर है। आप जल्दी अस्पताल आ जाइए। हम मौके पर पहुंचे तो कहा कि आपकी बेटी ने जहर खा लिया है। गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल लाया गया।

मोबाइल और बाकी सामान गायब
उधर, दो युवकों ने कहा कि नर्स हमें पुल के पास मिली। उसे लाकर हमने अस्पताल में भर्ती कराया। आसपास के लोग कह रहे हैं कि ऐसी कोई बात नहीं है। अब यह समझ नहीं आ रहा है कि उन्हें हमारी लड़की पुल के पास कैसे मिल गई? फिर उसका मोबाइल और बाकी सामान कहां है? इस बात की जानकारी हमें अभी तक नहीं दी गई। वह बहुत होनहार थी, जो काम-काज और घर के लोगों के लिए समर्पित रहती थी। उसे किसी तरह का कोई तनाव नहीं था।

हालांकि पूरे मामले की सच्चाई क्या है, यह तो पुलिस की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। पुलिस के मुताबिक नाराज परिजनों को पोस्टमॉर्टम के लिए मना लिया है। विवेचना कर रहे हैं। जांच में जो तथ्य निकलकर सामने आएंगे। आगे उसी आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

सिविल लाइन थाना प्रभारी कमलेश साहू ने बताया कि प्रथम दृष्टया जहर के सेवन से मौत होना सामने आया है। लेकिन असल वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पता लगेगी।

Related Topics

Latest News