Rewa News : रीवा से इंदौर जा रही विजयंत ट्रैवेल्स बस पर तीन नकाबपोश बदमाशों ने किए ताबड़तोड़ पथराव, एक यात्री गंभीर रूप से घायल,ड्राइवर जख्मी

 
vbb

रीवा के चोरहटा बाईपास के पास सोमवार शाम रीवा से इंदौर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस बस पर तीन नकाबपोश बदमाशों ने ताबड़तोड़ पथराव कर दिया। हमले में एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि बस ड्राइवर भी जख्मी हुआ है।

बस ड्राइवर राम वैरागी के अनुसार, बस में 30 यात्री सवार थे और यह नए बस स्टैंड से रवाना होकर जैसे ही चोरहटा थाने के पास पहुंची, तीन नकाबपोश बदमाशों ने बड़े-बड़े पत्थरों से हमला कर दिया। पत्थर बस के कांच तोड़ते हुए एक यात्री के सिर पर जा लगे, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। उसके सिर से खून बहने लगा और वह अचेत होकर गिर पड़ा।

गंभीर घायल की इलाज के दौरान मौत स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और घायल यात्री को संजय गांधी अस्पताल भिजवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वह चोरहटा से बस में सवार हुआ था। इसके कुछ बाद ही वारदात हो गई। अब तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। उसके पास मिले मोबाइल की मदद से पुलिस पहचान करने की कोशिश कर रही है।

चोरहटा थाना प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि फरियादी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। हमलावरों की पहचान के लिए जांच जारी है।

पत्थरबाजी के दौरान बस के कांच टूट गए।

हमले में एक यात्री के सिर में चोट आई। उसकी हालत गंभीर है।

 

Related Topics

Latest News