Rewa News : तीन महिलाओं ने मिलकर एक महिला को जमकर पीटा, वीडियो हुआ वायरल
                                 
                              पारिवारिक विवाद के चलते हुई वारदात, जांच में जुटी पुलिस
रीवा। चोरहटा थाना अंतर्गत ग्राम जोन्ही में जमीनी विवाद के चलते महिलाओं के मारपीट का एक वीडियो जमकर वायरल हुआ। वीडियो वायरल होने के बाद मामले को पुलिस ने स्वत संज्ञान में लिया। वही मामले की जांच की जा रही है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम जोन्ही निवासी थाना चोरहटा निवासी अंबिका मिश्रा, अंबिका मिश्रा, भावना मिश्रा एवं कल्पना मिश्रा का पड़ोस में ही रहने वाली रिश्तेदार महिला से दीवार खड़ा करने को लेकर विवाद शुरू हुआ।
देखते ही देखते मामला इतना बिगड़ गया की तीनों महिलाओं ने मिलकर अपनी महिला रिश्तेदार की जमकर पिटाई कर दी। जिसका कुछ स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। हालांकि पीड़ित पक्ष द्वारा इस संबंध में संबंधित थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई। किंतु वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल होने के बाद घटना के चौथे दिन स्वत मामले को संज्ञान में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।