Rewa News : चोरहटा पुल पर बाइक सवार तीन युवक हुए हादसे का शिकार, एक की मौके पर मौत जबकि दो गंभीर रूप से घायल

रीवा में चोरहटा थाना अंतर्गत चोरहटा पुल पर गुरुवार को बाइक सवार तीन युवक हादसे का शिकार हो गए, जिसमें एक की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो गंभीर घायल हैं। उन्हें इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायलों के मुताबिक उनकी बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी थी।
बताया गया कि हादसे में जान गंवाने वाला युवक वीरू विश्वकर्मा अपने परिवार का बड़ा बेटा था। घटना के संबंध में वीरू के पिता ने बताया कि मेरा बेटा बीरू अपने दो दोस्तों के साथ घूमने निकला था। मैंने बोला कि त्योहार पर घर में रहो तो उसने बोला कि 1 घंटे में आ जाऊंगा। लेकिन काफी देर तक लौट कर नहीं आया। फिर फोन पर सड़क हादसे की सूचना मिली। अस्पताल पहुंचे तो बताया गया कि स्पॉट पर ही आपके बेटे की मौत हो गई है।
डॉक्टर्स के मुताबिक सड़क दुर्घटना में युवक के सिर पर गंभीर चोट आई। गर्दन के पीछे के हिस्से में भी गहरी चोट आई। काफी खून बह गया था। जिससे उसकी मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।