Rewa News : ट्रांसपोर्ट नगर हत्याकांड खुलासा : हत्या में शामिल 3 नाबालिग सहित 6 बदमाश गिरफ्तार, ये थी वारदात की वजह

 
image

रीवा के सिविल लाइन थाना अंतर्गत अंधी हत्या में शामिल 3 नाबालिग सहित 6 बदमाश गिरफ्तार हो गए है। पुलिस के मुताबिक ट्रांसपोर्ट नगर स्थित सूत्र सेवा बस डिपो में 3 जून व 4 जून की दरमियानी रात 12 दो पक्षों का आपसी विवाद हुआ। ऐसे में आधा दर्जन आरोपियों ने चालक को लाठी व डंडों से पीट दिया। चिकित्सकों का कहना है कि शरीर के अंदर अंदरूनी चोट लगने से युवक की मौत हो गई।

सुबह अज्ञात शव देख पुलिस पहुंची। जिसने मृतक की शिनाख्त की। इसके बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिन्होंने सबसे पहले चौकीदारों से पूछताछ की। इसके बाद सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए। इधर फॉरेंसिक यूनिट व साइबर सेल की मदद ली गई। कई लोगों से पूछताछ के बाद 3 नाबालिग सहित 6 आरोपियों के नाम सामने आए। जिनको गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है।

मृतक सतना जिले का
सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक हितेन्द्रनाथ शर्मा ने बताया कि चार दिन पूर्व चालक अशोक दाहिया पुत्र दद्दी 28 वर्ष निवासी पोंडी गांव थाना कोठी जिला सतना की पीट पीटकर अज्ञात आरोपियों ने हत्या की थी। सूचनाकर्ता ने कहा था कि सूत्र सेवा बस डिपो में एक अज्ञात डेड बाड़ी पड़ी है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद मृतक की पहचान कर परिजनों को बुलाया गया।

ऐसे हुई थी वारदात
इस मामले में पुलिस ने सबसे पहले बस डिपो के चौकीदार शिवनारायण पुत्र स्व गोविंद प्रसाद द्विवेदी 54 वर्ष निवासी लूक थाना अतरैला और खलासी साजन साकेत पुत्र गणेश 17 वर्ष निवासी खड्डी थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी से पूछताछ की। तब पता चला कि दोनों पक्षों की आपसी लड़ाई हुई थी। ऐसे में आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने लाठी व डंडों से पीटा था। जिससे चालक के प्राण निकल गए। केस की विवेचना उपनिरीक्षक बीआर सिंह ने की है।

ये आरोपी गिरफ्तार
वारदात को आधा दर्जन लोगों ने मिलकर अंजाम दिया है। जिसमे राकेश तिवारी उर्फ चन्द्रकान्त पुत्र स्व. गया प्रसाद 36 वर्ष निवासी भौरा थाना अमरपाटन जिला सतना, राजकुमार साहू पुत्र स्व. महावीर साहू 20 वर्ष निवासी नादन थाना देहात जिला सतना, मुकेश रावत पुत्र बाल्मीक रावत 19 वर्ष निवासी सुजवार थाना मनगवां सहित 3 अपचारी बालकों को गिरफ्तार किया गया है।

Related Topics

Latest News