Rewa News : दो किराना व्यवसायियों से 24 हजार रुपए की लूट, दो आरोपी गिरफ्तार

 
XFF

रीवा के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नदना गांव के करीब दो युवकों के साथ की गई लूट के मामले में बैकुंठपुर पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। उनके पास से लूटे गए रूपयों में से 5 हजार बरामद हुए हैं।

एएसपी विवेक लाल ने बताया कि बैकुंठपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नदना गांव के पास सोमवार को आरोपियों ने दो किराना व्यवसायियों से 24 हजार रुपए की लूट की। पीड़ितों रजनीश विश्वकर्मा और दीपक विश्वकर्मा ने बैकुंठपुर थाने में दर्ज कराई थी। लेकिन आरोपी युवक पीड़ितों पर शिकायत वापस लेने का दबाव भी बना रहे थे।

उनकी पहचान होने पर बैकुंठपुर पुलिस उन्हें धर दबोचा। कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में पंकज चतुर्वेदी और राज सिंह ठाकुर शामिल हैं। एएसपी ने बताया कि घायल लूट की घटना के बाद अपना इलाज कराने अस्पताल पहुंचा था। वहां से लौटकर वे अपनी दुकान शिफ्ट करने लगे। इस बीच आरोपियों ने दोबारा से आकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पुलिस केस न करने का दबाव बनाने लगे थे।

Related Topics

Latest News