Rewa News : दो आदतन अपराधी अवैध हथियार और जिंदा कारतूस के साथ पकड़ाए, इस अपराधी पर 8 मामले दर्ज

रीवा पुलिस ने गुरुवार सुबह दो आदतन अपराधियों को अवैध हथियार और जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा है। बताया गया कि दोनों आरोपी हथियार लेकर किसी राहगीर के साथ लूट की घटना को अंजाम देने निकले थे। इसी बीच पुलिस को मुखबिर ने सूचना दे दी। जहां सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए एक आरोपी के खिलाफ पहले से आठ मामले पंजीबद्ध हैं।
सीएसपी शिवाली तिवारी ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की दो लड़के अवैध रूप से लोडेड पिस्टल और जिन्दा कारतूस लेकर निपनिया पुल के पास घूम रहे हैं। जो गम्भीर घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। मुखबिर से सूचना पाकर दोनों युवकों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से लोडेड पिस्टल और 1 जिन्दा कारतूस पकड़ा गया है।
जब युवकों से नाम-पता पूछा गया तो एक ने अपना नाम इतिहास चौधरी (24 वर्ष, निवासी, रामकुई) और दूसरे ने अपना नाम राहुल रजक उर्फ राहुल रसिया (27, निवासी, रसिया मोहल्ला) बताया। पकड़े गए आरोपियों में राहुल रसिया आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ शहर के सिविल लाइन, अमहिया और अन्य थानों में दो दर्जन से ज्यादा आपराधिक प्रकरण पंजीकृत हैं।
आरोपियों के कब्जे से लोडेड पिस्टल और जिंदा कारतूस जब्त कर अपराध धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से दोनों को न्यायालय के आदेश पर केंद्रीय जेल रीवा भेज दिया गया है। आरोपी राहुल रजक पर 8 मामले दर्ज हैं।