Rewa News : 45 मिनट तक दो युवकों को बंधक बनाकर की मारपीट, लाठी डंडे से पीटकर जांघ में ठोक दी कील
रीवा में लगातार 45 मिनट तक दो युवकों के साथ बंधक बनाकर मारपीट की गई। घटना सोमवार देर रात की है। पहले तो बंधक बनाकर बदमाशों ने युवकों को लात-घूसे से पीटा। फिर उन्हें काफी देर तक लाठी डंडे से मारा। इतने भी मन नहीं भरा तो एक युवक की जांघ में कील ठोक दी।
पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। पीड़ित मंसूर मंसूरी ने बताया कि मैं अपनी पत्नी के साथ रेलवे स्टेशन में ट्रेन का इंतजार कर रहा था। ट्रेन पकड़ने के लिए कई घंटे का समय बाकी था। पत्नी को भूख लगी थी तो मैं खाना पैक करवाने के लिए अपने साथी बिहारी लाल के साथ रेलवे स्टेशन से पैदल बस स्टैंड की ओर आने लगा। रात तकरीबन 12 बजे जैसे ही मैं ट्रांसपोर्ट नगर के पास पहुंचा। अचानक चार की संख्या में आए बदमाशों ने हमें बंधक बना लिया और हमारे साथ मारपीट करने लगे। हम उनके सामने काफी गिड़गिड़ाएं लेकिन उन्होंने एक ना सुनी। लगातार 45 मिनट तक हमारे साथ मारपीट करते रहे। इसी दौरान पुलिस गस्त करते हुए वहां से निकली। रंगे हाथों मारपीट करते हुए आरोपियों को पकड़कर पुलिस थाने ले गई।
बदमाशों ने ना केवल हमारे साथ मारपीट की बल्कि हमारे पैसे भी छीन लिए। मारपीट के दौरान हम पुलिस को फोन लगाना चाहते थे। लेकिन बदमाशों ने हमारे फोन छीन लिए थे। हम काफी डर गए थे। वे हमें बार-बार चाकू दिखाकर धमका रहे थे। जान से मारने की धमकी दे रहे थे। फिलहाल पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार का उनसे लगातार पूछताछ कर रही है।