Rewa News : बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक को किया अगवा, कार सवार बदमाशों ने सरेराह वारदात को दिया अंजाम

 
SDFF

रीवा। गत दिवस भाजपा कार्यालय के पास उस समय अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया जब एक कार और बाइक में मामूली टक्कर हो गई जब तक स्थानीय लोग कुछ समझ पाते तब तक कार सवार युवकों ने बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी कर कार से उतरे और बाइक सवार युवक की लात घुसो से पिटाई करने लगे। बाइक सवार युवक  हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाता रहा किंतु कार सवारों ने उसकी एक ना सुनी बल्कि कालर पकड़कर लगभग घसीटते हुए कार में ठूसकर मौके से फरार हो गए।

शहर के भीड़ भाड वाले इलाके में दिनदहाड़े हुए इस अपहरण के वारदात की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी तो आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर कार नंबर की जानकारी लेकर आरोपियों की तलाश में जुट गई।

घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो सोमवार की दोपहर लगभग 3:30 बजे सिविल लाइन थाना अंतर्गत ढेकहा मोहल्ले में स्थित भाजपा कार्यालय के पास एक कार एवं बाइक में मामूली टक्कर हो गई जिसके बाद कार सवार युवकों ने बाइक सवार युवक को जमकर पीटा और अगवा कर लिया। पुलिस द्वारा बताया गया कि कार क्रमांक MP17CB0940 सवार युवकों द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया जिनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

Related Topics

Latest News