Rewa News : शासकीय स्कूल में छत का प्लास्टर गिरने से छात्रा के घायल होने का वीडियो जमकर वायरल, स्कूल प्रबंधन द्वारा मामले को दबाने का प्रयास

 
vbvbnv

रीवा के शासकीय स्कूल में छत का प्लास्टर टूटकर गिरने से छात्रा के घायल होने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। चपेट में आने से छात्रा के सिर पर चोट आई। काफी देर तक खून भी बहता रहा। कलेक्टर प्रतिभा पाल के मुताबिक वीडियो 4 दिन पुराना है। मामला गुढ़ के बदवार स्कूल का है। जो बुधवार को जमकर वायरल हो गया। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बुधवार को मैंने स्कूल में जाकर निरीक्षण किया है।

बता दें कि रीवा में दीवार हादसे से हुई 4 बच्चों की मौत को कुछ ही दिन बीते हैं। अब गुढ़ के बदवार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से छात्रा के घायल होने का मामला सामने आ गया। उसी कक्षा में छात्रा के साथ अन्य छात्र भी पढ़ रहे थे। जो बाल-बाल बच गए। जानकारी के मुताबिक स्कूल में क्लास चल रही थी। अचानक स्कूल की जर्जर छत का प्लास्टर टूटकर छात्रा के ऊपर गिर गया। जिससे दसवीं में पढ़ने वाली छात्रा घायल हो गई। बताया गया कि मामले को स्कूल प्रबंधन पूरी तरह से दबाने के प्रयास में था। लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद लापरवाही उजागर हो गई। सोशल मीडिया में अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि घटना चार-पांच दिन पहले की है। छात्रा अब पूरी तरह से स्वस्थ है। जो आज स्कूल भी पहुंची थी। छात्रा के सिर में चोट आई थी। जिसका इलाज करवाया गया था। पानी के रिसाव की वजह से छत का प्लास्टर टूटकर गिरा था। जिले में जर्जर स्कूलों को चिन्हित किया गया है। जिसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित भी कर दिया गया है। लगातार कार्रवाई की जा रही है।

Related Topics

Latest News