Rewa News : शराब के नशे में कक्षा में कुर्सी पर सोते हुए शिक्षक का वीडियो वायरल, प्राथमिक पाठशाला पोखरी टोला का मामला
रीवा के शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 संकुल अंतर्गत प्राथमिक पाठशाला पोखरी टोला से शराबी शिक्षक का वीडियो आज (रविवार) सामने आया है। मामला शनिवार का है। शिक्षक और छात्रों के परिजनों की शिकायत पर संकुल से जांच करने टीम स्कूल पहुंची तो सहायक शिक्षक शराब के नशे में कक्षा में कुर्सी पर सोते हुए मिले। कड़ी मशक्कत के बाद प्राचार्य शिक्षक को नींद से जगाने में कामयाब हो पाए। इस दौरान बच्चे कहने लगे कि ये या तो रोज ही ऐसे सोते रहते हैं या बाइक उठाकर घूमने निकल जाते हैं।
प्रभारी प्राचार्य ने शिक्षक से कहा कि तुम्हारे पास खड़े रहना मुश्किल है। शराब की इतनी दुर्गंध आ रही है। खड़े रहना भी मुश्किल है। इसके बाद प्रभारी प्राचार्य ने शिक्षक के खिलाफ जांच प्रतिवेदन तैयार किया है। कार्रवाई के लिए डीईओ के पास भेजा जाएगा।
सीधे खड़े तक नहीं हो पा रहा था शराबी शिक्षक
जानकारी के अनुसार, इसी स्कूल पदस्थ महिला शिक्षक कृष्णा दुबे ने फोन पर संकुल प्राचार्य को रोते हुए शराबी शिक्षक रमाकांत वर्मा की करतूत के बारे में बताया था। उन्होंने बताया था शिक्षक शराब पीकर आते हैं और विद्यालय में उत्पाद मचाते हैं। इसके कारण ज्यादातर छात्र स्कूल से भाग जाते हैं। प्राथमिक शिक्षक की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए संकुल के प्रभारी प्राचार्य जब टीम के साथ स्कूल जांच करने पहुंचे तो शिक्षक रमांकात वर्मा नशे की हालत में छात्रों के सामने ही नशे में कुर्सी पर सोते मिले थे।
जांच टीम के सदस्यों ने उन्हें उठाने की कोशिश की। लेकिन वह पहले तो नहीं जागे। फिर कई मर्तबा आवाज देने पर उठे। शिक्षक सीधे खड़े नहीं हो पा रहे थे। शिक्षक के बारे में छात्रों से भी जांच टीम ने पूछा। बच्चों ने बताया कि शिक्षक कभी पढ़ाते नहीं है। स्कूल शराब के नशे में ही आते है। जांच टीम ने सभी के कथन नोट किए। कृष्णा दुबे ने बताया कि छात्रों की उपस्थिति 45 थी। शिक्षक के उत्पाद मचाने के कारण 10 छात्र भाग गए हैं।
डीईओ बोले- प्रतिवेदन के आधार पर होगी कार्रवाई
रसोइया मुन्नी कोल ने बताया कि ऐसा कोई दिन नहीं होता, जिस दिन मास्टर साहब शराब पीकर ना आए। मैं इस स्कूल में रसोइया के पद पर पदस्थ हूं। मुझे इस स्कूल में कई साल हो गए। लेकिन अब शराबी शिक्षक की वजह से परेशान हूं। वो हमसे अभद्रता करता है।
प्रभारी प्राचार्य आरपी मिश्र ने बताया कि 9 नवंबर को इन्होंने इस स्कूल में जॉइन किया है, तभी से लगातार रोज शराब पीकर स्कूल आते हैं। इसके पहले ये बोदाबाग स्कूल में पदस्थ थे। जहां से पदमुक्त होकर इस स्कूल में आए। महिला शिक्षक और रसोइया परेशान थी। उन्होंने रोते हुए फोन लगाया था। जॉइन करने के बाद बिना सूचना कई दिन अनुपस्थिति भी रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी सुदामा गुप्ता का कहना है कि प्राचार्य का प्रतिवेदन प्राप्त होने पर कार्रवाई करेंगे।