Rewa News : ‘मोनालिसा’ के नाम पर नशे का जाल, रीवा में महिला गिरफ़्तार

रीवा जिले के मनगवां थाना क्षेत्र में पुलिस ने प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी के मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला खुद को मोनालिसा के नाम से पहचान देती है और बीते कई वर्षों से नशे के इस अवैध कारोबार में संलिप्त रही है। हैरानी की बात यह है कि उसने अपनी नाबालिग बहनों को भी इस धंधे में झोंक दिया था।
परिवार के कई सदस्य पहले भी गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक, मोनालिसा के परिवार के अन्य सदस्य भी नशीली कफ सिरप की तस्करी में शामिल रहे हैं और उनके खिलाफ पूर्व में NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई की जा चुकी है।
होम डिलीवरी भी कराती थी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विवेक लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मनगवां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए युवती को 80 शीशी प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ हिरासत में लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह अपनी नाबालिग बहनों के माध्यम से इन सिरप की होम डिलीवरी करवाती थी। पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि इन प्रतिबंधित दवाओं की आपूर्ति उसे कहां से और किन लोगों से होती थी।
नवागत आईजी के निर्देश पर कार्रवाई तेज
एएसपी विवेक लाल ने बताया कि रीवा जोन के नवागत पुलिस महानिरीक्षक (IG) ने पदभार ग्रहण करते ही नशे के कारोबार पर शिकंजा कसने के निर्देश दिए हैं। इसी के तहत बड़े तस्करों के साथ-साथ फुटकर विक्रेताओं के खिलाफ भी अभियान चलाया जा रहा है। मोनालिसा लंबे समय से इसी नाम से खुद को पेश कर रही थी और इसी पहचान के साथ नशे के कारोबार को अंजाम देती रही।