Rewa News : पुलिस कस्टडी में महिला की मौत का मामला, तीन निलंबित पुलिसकर्मी गिरफ्तार : पढ़िए पूरी खबर

रीवा में पुलिस कस्टडी में हुई महिला की मौत मामले में पुलिस ने तीन निलंबित पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए पुलिसकर्मियों में एक एएसआई सहित एक हेड कॉन्स्टेबल और एक महिला कॉन्स्टेबल शामिल है। सभी को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया।
दरअसल मामला शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बीते साल अक्टूबर महीने का है तब पुलिस कस्टडी के दौरान चोरी की संदेही महिला की मौत हो गई थी। मामले में पुलिस अधीक्षक ने पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था और प्रकरण दर्ज करवाया था।
परिजन ने पुलिस पर मारपीट के आरोप लगाए थे
हालांकि पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस अधिकारी कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दे रहे हैं। सिविल लाइन थाना पुलिस ने ढेकहा निवासी यशवर्धन सिंह के घर में हुई चोरी के संदेह में वहां काम करने वाली सीधी जिले की राजकली उर्फ जग्गी केवट को गिरफ्तार किया था। मामले में परिजनों ने पुलिस पर महिला के साथ मारपीट करने के आरोप लगाए थे। सूत्रों की माने तो पुलिसकर्मियों में खुशबू, केपी और विवेक को गिरफ्तार किया गया है।