Rewa News : पति से फोन पर बात करने के बाद महिला ने खाया जहर, इलाज के दौरान मौत : पढ़िए पूरी खबर

 
dfhghg

रीवा। नईगढ़ी के अकौरी गांव में पति से फोन पर बात करने के बाद महिला ने जहर खा लिया। रविवार देर रात हुई घटना के बाद उसकी हालत बिगड़ते देख बेटी ने शोर मचाया। आनन-फानन में परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उसे संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया। आज (सोमवार) दोपहर इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।

महिला ने आत्मघाती कदम क्यों और किस वजह से उठाया, यह पता नहीं चल सका है। इधर, परिजन भी महिला के आत्मघाती कदम और मौत से हैरान और परेशान हैं। महिला के ससुर जगबिहान साकेत ने बताया कि बहू आशा मेरे बेटे राजेश की पत्नी थी। राजेश पुणे में रहकर नौकरी करता है। आशा बच्चों और हमारे साथ गांव में रहती थी।

सब कुछ सामान्य था लेकिन पति से बात करने के बाद अचानक उसने जहर खा लिया, जब बड़ी बेटी ने शोर मचाया तो परिजनों को पता चला। परिजनों के मुताबिक आशा दो बेटियों और एक बेटे की मां थी। अस्पताल चौकी पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया है।

4 साल से भाजपा में सक्रिय थी
बताया गया कि आशा 4 साल से भाजपा की सक्रिय सदस्य थी और संगठन के कामों से जुड़ी थी। विधायक और अन्य भाजपा पदाधिकारी के साथ उसके कई फोटो भी सामने आए। मनगंवा विधायक नरेंद्र प्रजापति के साथ संगठन के कामों में सक्रिय रहती थी। पिछले 4 साल से पार्टी की हर छोटी-बड़ी बैठक में शामिल होती थी।

Related Topics

Latest News