Rewa News : शादी का झांसा देकर युवक ने युवती का वर्षों किया शारीरिक शोषण, पीड़िता ने महिला थाने पहुंचकर सुनाइए आप बीती
ऋतुराज द्विवेदी,रीवा। रीवा में एक युवक ने युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। जिसकी शिकायत लेकर युवती महिला थाने पहुंची। युवती ने पूरे मामले में विकास मिश्रा नाम के युवक पर दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं। महिला थाना प्रभारी के मुताबिक जल्द मामला दर्ज कर लिया जाएगा। पूरा मामला जवा थाना क्षेत्र का है।
महिला थाना प्रभारी ने बताया कि युवती अपनी बहन के घर आती-जाती थी। इसी दौरान वो युवक के संपर्क में आई। दोनों एक-दूसरे को पिछले 5 सालों से जानते थे। इसके बाद युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। युवती ने बताया कि उसने मुझसे कहा कि मेरा जन्मदिन है। जन्मदिन मनाने के लिए तुम इंदौर चलो। मुझे साथ में इंदौर ले गया, जहां मेरी सिंदूर से मांग भर दी। उसने मुझसे कहा कि आज से हम दोनों पति-पत्नी हैं। हम हमेशा साथ रहेंगे। जिसके बाद लगातार मेरे साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
अब शादी करने से मुकर रहा है। एक बार मेरा गर्भपात भी करवा चुका है। जिसके लिए उसने कुछ टैबलेट लाकर दी थी। मैं चाहती हूं कि अब वो मुझसे शादी करे। उसने मुझसे शादी का वादा किया था। मैं उसके लिए घर-परिवार सब कुछ छोड़ कर गई थी। मैं इतने अधिक समय तक उसके साथ रह चुकी हूं कि मेरे घर वालों के साथ भी अनबन हो चुकी है। इसलिए पुलिस उसी युवक के साथ मेरी शादी करवा दे। पूरे मामले में महिला थाना प्रभारी निशा मिश्रा का कहना है कि युवती महिला थाने में दुष्कर्म की शिकायत लेकर आई थी। उसकी शिकायत को ध्यान से सुना गया है। आगे वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। जल्द मामला दर्ज किया जाएगा।